द न्यूज़ पोस्ट4यू डेस्क.
गिरिडीह : ग्रामीणों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में गिरिडीह सेंट्रल कॉल फील्ड लिमिटेड (CCL), द्वारा ग्राम पंचायत महेशलुंडी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में प्राकृतिक और सामुदायिक संसाधन सर्वधन योजना (NCRAP) के अंतर्गत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुखिया शिवनाथ साव, सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक की पत्नी हीना राठौर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परिमल सिन्हा एवं सम्मी कपूर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग, सामान्य चिकित्सा एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। पंचायत के करीब 200 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया, जहां मरीजों की जांच के बाद आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही ग्रामीणों को फर्स्ट एड बॉक्स का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि
“समाज में अनेक ऐसे जरूरतमंद लोग हैं, जो मजबूरीवश छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते और यही लापरवाही आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे शिविर असहाय और ग्रामीण तबके के लिए जीवनदायी साबित होते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि महेशलुंडी पंचायत, गिरिडीह सीसीएल का पोषक क्षेत्र है। वर्षों से यहां कोयले का उत्पादन हो रहा है, लेकिन पूर्व में स्थानीय लोगों को उनके हक और अधिकार नहीं मिल पा रहे थे। हालांकि अब यह स्पष्ट दिख रहा है कि सीसीएल अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पहले से कहीं अधिक सजग हुई है, जिसका परिणाम है कि CSR और NCRAP योजनाओं के तहत जनहित कार्यों को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने सीसीएल प्रबंधन एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं, सीसीएल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परिमल सिन्हा ने कहा कि
“मुखिया शिवनाथ साव के निरंतर प्रयासों के कारण महेशलुंडी में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार संभव हो सका है। सीसीएल केवल कोयला उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रही है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी जनकल्याणकारी कार्य देखने को मिलेंगे।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बासुदेव दास, जगदीश दास, सागर कुमार, जगत पासवान, अनूप कुमार, सुरेश मोहाली सहित अन्य स्थानीय सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में अर्पिता महिला मंडल गिरिडीह महिला समिति की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर में डॉ. आसिफ रजा, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. ए.के. अंसारी, डॉ. अमन वर्मा, डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. मनीष कांत, डॉ. राकेश रंजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







