
परवेज़ आलम
GIRIDIH : गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रधान कार्यालय में रविवार को महिला सम्मेलन और जनसभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्ण चित्र मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, राजस्थान के भरतपुर के पूर्व सांसद रंजीत कोहली और भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने भाग लिया।
महिलाओं को योजनाओं से अवगत कराया
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने महिला सुरक्षा, फ्री सिलेंडर योजना और गोगो दीदी योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही झामुमो सरकार की मइया सम्मान योजना को आड़े हाथों लिया। नेताओं ने आरोप लगाया कि यह योजना महिलाओं को केवल ठगने के लिए शुरू की गई है।
झामुमो सरकार पर हमला
भाजपा वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ तीन महीने के लिए मइया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देकर उन्हें लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव से पहले बड़े वादे किए, लेकिन पांच वर्षों में उन वादों को पूरा करने में विफल रही। नेताओं ने यह भी कहा कि अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर वोट बटोरने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने झारखंड के लोगों से इस बार बदलाव की लहर में भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
सत्ता परिवर्तन की अपील
सभा में भाजपा नेताओं ने गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को नकारते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है।
कार्यक्रम में भारी भीड़
इस अवसर पर भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।