
देश के अमीर कारोबारियों मे 299 स्थान रखने वाले गिरिडीह के मशहूर उद्योगपति सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये की लागत से एक प्राइवेट जेट खरीदा है। 10 सीटों वाले इस विमान ने शनिवार को गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर अपनी पहली लैंडिंग की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज इस विमान का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद, यह विमान सिंगापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरेगा।
यह कदम क्षेत्र में जालान की बढ़ती आर्थिक ताकत और वैश्विक कनेक्टिविटी की ओर संकेत करता है।