
गिरिडीह: जिले के डुमरी पथ पर चैनपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक अज्ञात वाहन ने आइसक्रीम बेचने वालों की वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा निवासी 53 वर्षीय देवचंद साव, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार और रंगामाटी निवासी 38 वर्षीय घनश्याम साव के रूप में हुई है।
मेले से लौटते वक्त हुआ हादसा.
मधुबन थाना के चौकीदार इंद्रदेव महतो ने बताया कि बुधवार को मधुबन में मेले का आयोजन था। तीनों मृतक इसी मेले में आइसक्रीम बेचने आए थे। मेले का काम खत्म करने के बाद वे वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में चैनपुर के पास अज्ञात वाहन ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा.
घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
परिजनों में मातम,
इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि उन गरीब परिवारों की रोजी-रोटी छिन जाने का गम है। ऐसे में सवाल उठता है कि कब तक लापरवाही भरी ड्राइविंग मासूम जिंदगी को यूं खत्म करती रहेगी?