Giridih : महापर्व छठ के पावन अवसर पर गिरिडीह के अरगाघाट छठ घाट पर विधायक सुदिव्य कुमार सोने ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और गिरिडीह के लोगों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। छठ पूजा की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसे लोक आस्था, पवित्रता, प्रकृति के प्रति आभार, तथा सामाजिक और पारिवारिक एकता का प्रतीक माना जाता है। इसी मौके पर JLKM के उम्मीदवार नवीन आनंद चौरसिया ने भी छठी माई और भगवान सूर्य देव से गिरिडीहवासियों के कल्याण और सुख-शांति की प्रार्थना की।
आज जिले के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दिन व्रतधारी दिनभर बिना जल ग्रहण किए उपवास रखते हैं और शाम को पानी में खड़े होकर सूर्य देव की आराधना करते हैं। फिर लोटे में जल और दूध भरकर अर्घ्य देते हैं। छठ एक ऐसा पर्व है जिसमें डूबते सूर्य की पूजा की जाती है, जो माना जाता है कि इस समय भगवान सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं