द न्यूज़ पोस्ट4यू डेस्क.
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग शहर में बुधवार शाम एक भयावह हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के हबीबीनगर मोहल्ले में झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के अंदर छिपे बम में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। इस दर्दनाक घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी जमीन पर झाड़ियां और घास साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी नन्ही परवीन और एक अन्य महिला रशीदा परवीन भी वहां मौजूद थीं। जैसे ही कुदाल जमीन में गड़ी, नीचे दबे बम में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
विस्फोट के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहम्मद सद्दाम (40 वर्ष), पिता मोहम्मद यूनुस, उनकी पत्नी नन्ही परवीन (32 वर्ष) तथा रशीदा परवीन (45 वर्ष), पति मोहम्मद मुश्ताक के रूप में हुई है।
मकर संक्रांति जैसे पर्व के दिन हुए इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास जमा हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र को सील कर दिया। लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि हबीबीनगर इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। अप्रैल 2016 में इसी क्षेत्र में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी। एक बार फिर जमीन में दबे विस्फोटक के मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। विस्फोट के कारणों को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका किसी पहले से रखे गए विस्फोटक के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाकर जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी ऑपरेशन माइकल राज ने धमाके में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि धमाके की वजह और प्रकृति का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर हैं।






