
चंदन पांडे की रिपोर्ट……….
गिरिडीह: सेहत और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम बढ़ाते हुए रोटरी गिरिडीह, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन और श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच एवं सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गिरिडीह मे किया गया। इस शिविर में जया प्रभा सुपर स्पेशलिस्ट मेदांता, पटना से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, बल्कि उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की अहमियत और सही तकनीक के बारे में भी विस्तार से बताया।
शिविर में डॉ. किशोर झुनझुनवाला, डॉ. आशीष सप्रे, डॉ. विकास बंसल, डॉ. राहुल कुमार और डॉ. रवि कुमार ने उपस्थित लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर और ईसीजी जांच की, जिसमें करीब 200 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 70 से अधिक मरीजों का ईसीजी परीक्षण किया गया।
सीपीआर प्रशिक्षण: जीवन बचाने की अहम तकनीक।
इस दौरान, मेदांता हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया। डॉक्टरों ने समझाया कि दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में मरीज के जीवन को कैसे बचाया जा सकता है। उन्होंने प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया कि अगर किसी को हार्ट अटैक आए, तो उसके शुरुआती लक्षणों की पहचान कैसे करें और आपातकालीन स्थिति में किस तरह से छाती पर दबाव देकर और मुंह से सांस देकर व्यक्ति को जीवित रखा जा सकता है।
हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है कि सीपीआर जैसी तकनीकों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को होनी चाहिए, जिससे अचानक होने वाले हृदयाघात से जान बचाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि अटैक के बाद शुरुआती कुछ मिनट बेहद अहम होते हैं, इसलिए समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज कराना जरूरी है।
शिविर में रही इनकी विशेष उपस्थिति।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पूनम सहाय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन की अध्यक्षा सोनाली तर्वे, सचिव राखी झुनझुनवाला, शिविर संयोजक अमित अग्रवाल, मनीष बर्नवाल, अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रमोद अग्रवाल, तरणजीत सिंह, कविता राजगढ़िया, स्मृति आनंद, मोना चूड़ीवाला, सुमन गौरीसरिया, चरणजीत सिंह, नवीन सेठी, गुरप्रीत सिंह, प्रशांत बगडिया, मनीष तर्वे और नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस तरह यह स्वास्थ्य शिविर गिरिडीह में जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है आयोजकों का मानना है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे आमजन को स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय पर मिल सकें।