परवेज़ आलम
GIRIDIH :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गिरीडीह, गांडेय और जमुआ में अपनी चुनावी सभाओं से बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। जमुआ में उन्होंने बीजेपी के बाहरी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव के बाद इन बीजेपी के बाहरी नेताओं को आप टॉर्च लगाकर भी नहीं ढूंढ पाएंगे। ये सब बहुत जल्दी यहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे।” श्री सोरेन ने गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू को पुनः विजय बनाने की अपील की ।
सीएम सोरेन ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक तरफ गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज है, और दूसरी तरफ बीजेपी के पूंजीपति लोग, जिनकी नज़र सिर्फ राज्य की खनिज संपदा पर है। उनका आरोप था कि बीजेपी इन खनिज संसाधनों को अपने कारोबारी मित्रों को देना चाहती है, और इसके लिए पार्टी के नेता राज्य में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं।
गिरीडीह में सीएम ने दिशोम गुरु यानि शिबू सोरेन द्वारा किए गए संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा, “महाजनी प्रथा के खिलाफ गुरुजी ने जो संघर्ष किया था, वही आज आपकी अबुआ सरकार कर रही है। हम आपको महाजनों के चंगुल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं और आपके आर्थिक बोझ को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।” श्री सोरेन ने गांडेय से कल्पना सोरेन को पुनः विजय बनाकर विधान सभा भेजने का लोगों से आह्वान किया ।
सीएम सोरेन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की संवैधानिक संस्थाएं अब कठपुतली बनकर नाच रही हैं, लेकिन झारखंड की जनता का आशीर्वाद अबुआ सरकार के साथ है। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड के लोग उनकी सरकार के साथ खड़े हैं और राज्य के हर कोने में जीत सुनिश्चित है, “हम बरकट्ठा भी जीत रहे हैं, हम जमुआ भी जीतेंगे।”
सीएम ने अपने समर्थकों से यह भी कहा कि “आप सशक्त रहेंगे तो हमारा झारखंड भी मजबूत रहेगा,” और अपनी सरकार को पुनः सत्ता में लाने का भरोसा जताया।
हेमंत सोरेन का संदेश साफ था—जनता के साथ खड़ी अबुआ सरकार को कोई भी ताकत गिरा नहीं सकती, चाहे बीजेपी के बाहरी नेता कितने भी आकर मंडराएं।