
जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तालाब से 5 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने शव की पहचान की। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। विधायक के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इरफान अंसारी ने पुलिस को इस मामले की गहराई से जांच करने के आदेश दिए।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची तालाब में कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। अभी सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।