
RANCHI: झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने घोषणा की है कि राज्य सरकार झारखंड में भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन करेगी। इसमें पूरे राज्य से युवा प्रतिभागी शामिल होंगे और अपनी प्रतिभा और विचारों से राज्य के विकास में योगदान देंगे। मंत्री सोनू ने नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे झारखंड के प्रतिभागियों का बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभागियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “आपने न केवल झारखंड का नाम रोशन किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बने हैं। आपकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित किया है कि झारखंड के युवा किसी से कम नहीं।”
मंत्री ने कहा, “झारखंड के युवाओं में असीमित प्रतिभा है। उनके पास हर क्षेत्र में परचम लहराने की क्षमता है। जरूरत है केवल सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की। राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिले।”
युवाओं को दी किताबों से दोस्ती करने की सलाह।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने युवाओं को किताबों से दोस्ती करने की सलाह देते हुए कहा, “ज्ञान प्राप्त करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका किताबें हैं। ये न केवल हमारी सोच को व्यापक बनाती हैं, बल्कि हमें सही निर्णय लेने की क्षमता भी देती हैं। आज का युवा बहुत तेज है। उसे तर्क और सवाल करने की आदत विकसित करनी चाहिए। युवाओं का उत्साह और ऊर्जा राज्य और देश के विकास की नींव है।” उन्होंने यह भी कहा, “जब तक हमारे गांव, शहर और राज्य मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश को मजबूती नहीं मिल सकती। राज्य के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना अधूरी है।”
प्रतिभागियों ने बढ़ाया झारखंड का मान।
इस महोत्सव में दुमका की स्वाति राज ने भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, गुमला की शुभांगी क्षितिजा सौरभ और जमशेदपुर के ऋषित ने प्रधानमंत्री के समक्ष “विकास भी, विरासत भी” विषय पर प्रस्तुति दी। मंत्री ने इन प्रतिभागियों और उनकी टीम के लीडर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया।
मंत्री ने इन सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां झारखंड के हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। “आपकी मेहनत और सफलता झारखंड की ताकत है। हम चाहते हैं कि आने वाले समय में और भी युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रोशन करें।”