RANCHI: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन को लेकर गठबंधन में कैबिनेट की सीटों पर मंथन जारी है। कांग्रेस ने चार मंत्री पदों की मांग रखी है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने यह मांग 4:1 फॉर्मूले के तहत की है, जिसमें हर चार विधायकों पर एक मंत्री पद देने की बात कही गई है। कांग्रेस के इस फॉर्मूले के आधार पर गठबंधन के भीतर चर्चा चल रही है।
26 को शपथ ग्रहण समारोह, बड़े नेता होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक, 26 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव, और अन्य इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हो सकते हैं।
आज शाम 4 बजे, हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर औपचारिक रूप से इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे