
गिरिडीह : गिरिडीह मे भारतीय जनता पार्टी का कुनबा रोज ब रोज बढ़ता ही जा रहा है और यही विरधी दलों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है । गुरुवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता मनोज साहू भारतीय जनता पार्टी में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हो गए । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुदस्ता देकर उनका इस्तेकबाल किया । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मनोज साहू एवं उनके साथ आए सभी लोगों को भाजपा की अंग पट्टिका पहना कर भाजपा परिवार मे अभिनंदन किया।
श्री शर्मा ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और जनहित के कार्यों से आम जनता लाभान्वित है।उन्होंने झारखंड में भाजपा के पंच प्रण की चर्चा करते हुए गो गो दीदी योजना ,युवाओं ,माताओं , विद्यार्थियों के लिए योजनाओं के बारे में बताया।
मनोज साहू ने कहा कि JMM के वर्तमान विधायक योजन का DPR बने बगैर केवल शिलान्यास कर लोगों को दिग्भर्मित करने का काम किया है और लोगो को इसी को अपना विकास बताते है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा में पुनः उनकी घर वापसी हुई और इस बार भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को लगभग 20 हजार मतों से जीत दिलायेंगे ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,श्याम प्रसाद,मुकेश जालान,संदीपडंगाइच,मोती लाल उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित रहे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में JMM और JKLM के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं ।