
परवेज़ आलम
झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजनीतिक नेता से लेकर कार्यकर्ता और आम लोग बेहद ही उत्सुकता से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. 23 नवंबर को आने वाले नतीजे यह तय करेंगे कि राज्य में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA बनाएगा या INDIA गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकारों को बताया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीइओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा। उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी। लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी। सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य के वोटर से लेकर प्रत्याशी और राजनीतिक दल तक कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए विजय जुलूस आदि को लेकर झड़प की संभावना न के बराबर है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपनी तैयारी रखता है।
गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बतया कि गिरिडीह में स्ट्रांग रूम पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया मीडिया और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की पूरी निगरानी में पारदर्शी तरीके से होगी. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ‘स्ट्रांग रूम’ को पर्याप्त सुरक्षा और वीडियो निगरानी से सुदृढ़ किया गया है. काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल, तंबाकू, कटर, अस्त्र-शस्त्र, पान गुटखा, खाने का पैकेट, ज्वलनशील वस्तु, चाकू और पानी की बोतल ले जाने की मनाही है.।
गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि ज़िले के सभी छह विधानसभा सीटों के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है, गिरिडीह, गांडेय, धनवार जमुआ, डुमरी मे मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी जबकि बगोदर कि मतगणना 24 राउंड में पूरा होगा ।