
परवेज़ आलम
गिरिडीह : गिरिडीह विधानसभा से JLKM प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. हरलाडीह ,सिमरकोढ़ी सहित कई जगहों पर जनसंपर्क किया. यहां JLKM के विजन लोगों को बताया । जनसंपर्क के दौरान नवीन आनंद चौरसिया ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोग हमारा साथ दें. हर हाल में गिरिडीह की जनता की जीत होगी. उन्हें सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो हर वर्ग के लोगों की बात को सदन और सरकार तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का समाधान करुंगा. प्रचार अभियान में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से जुटे दिखे । दिन-रात 15 घंटे मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस चुनाव में चौरसिया को विजयी बना सके । चौरसिया ने जनता से सीधा संवाद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका कहना है कि यह चुनाव उनके लिए नहीं, बल्कि गिरिडीह की जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है और जनता ही निर्णायक भूमिका में है। चौरसिया ने जनता से अपील की कि वे इस बार कैंची छाप परवोट देकर क्षेत्र के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए उन्हें समर्थन दें। उनका संदेश साफ है-इस बार क्षेत्र से ठेकेदारी की राजनीति को समाप्त कर जनता के सच्चे सेवक को चुना जाना चाहिए।इस चुनावी माहौल में चौरसिया का बढ़ता जनसमर्थन निश्चित ही एक संदेश है कि जनता परिवर्तन के लिए तैयार है।