
गिरिडीह, 30 जनवरी 2025 – रोटरी क्लब गिरिडीह कपल ने नवजीवन नर्सिंग होम के सहयोग से निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल, महेशमुंडा में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत 312 छात्राओं को निःशुल्क टीका लगाया गया। क्लब ने इस पहल को अन्य स्कूलों में भी विस्तार देने की योजना बनाई है, जिससे अधिक से अधिक छात्राओं को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ गौरिसरिया, सचिव रोटेरियन सिद्धार्थ जैन, तथा परियोजना की चेयरपर्सन रोटेरियन स्वाती बगाड़िया के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा, रोटेरियन आशिका जैन, रोटेरियन रश्मि सलूजा, रोटेरियन तरनजीत सलूजा, रोटेरियन अविषेक बगाड़िया, रोटेरियन समीर सरोगी, रोटेरियन जोराबर सिंह सलूजा, रोटेरियन रमणप्रीत सलूजा, रोटेरियन नम्रता सरोगी, रोटेरियन शालू जैन, रोटेरियन विकास जैन, रोटेरियन गुरविंदर सिंह सलूजा, रोटेरियन शीतल गौरिसरिया और रोटेरियन दिव्या अग्रवाल ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी
रोटरी क्लब गिरिडीह कपल की इस पहल को समुदाय में व्यापक सराहना मिली है, और आने वाले समय में इसे और अधिक विद्यालयों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।