
महेशलुंडी पंचायत में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गिरिडीह : महेशलुंडी पंचायत सचिवालय भवन में नेहरू युवा केंद्र, गिरिडीह और रुद्रा फाउंडेशन गिरिडीह ने सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने मुख्य अतिथि, गिरिडीह के यातायात निरीक्षक दुगन टोपनो और पंचायत मुखिया शिवनाथ साव का बुके देकर स्वागत करते हुए की।
मुख्य अतिथि टोपनो ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की महत्ता समझाई। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा, “आपकी सुरक्षा आपकी जागरूकता पर निर्भर है। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न केवल अनिवार्य है, बल्कि जीवन रक्षक भी है। यातायात पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनता का सहयोग अनिवार्य है।” उन्होंने सड़क पर धैर्य रखने और ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए सभी को प्रेरित किया।
पंचायत मुखिया शिवनाथ साव ने इस जागरूकता कार्यक्रम को अपने पंचायत में आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल मेरे पंचायत के युवाओं को जागरूक करेगी, बल्कि पूरे गिरिडीह जिले में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलने चाहिए।”
रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने ट्रैफिक नियमों के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर हम सब मिलकर प्रयास करें, तो गिरिडीह को दुर्घटनामुक्त जिला बना सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन रुद्रा फाउंडेशन के समन्वयक संतोष कुमार पांडेय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार ने दिया।
इस कार्यक्रम में पंचायत उपमुखिया रमेश कंधवे, रुद्रा फाउंडेशन के संतोष कुमार और रवि कुमार, युवा प्रतिनिधि सागर कुमार, रिजवाज अंसारी, प्रेम कुमार गुप्ता, आनंद कुमार समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था।