
गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर जिले में सक्रिय हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार के निर्देश पर पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान शाम करीब 4:50 बजे बनखंजो पुल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार चोर का खुलासा!
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (24) बताया, जो गिरिडीह जिले के शास्त्रीनगर में रह रहा था। जब पुलिस ने बाइक के वैध कागजात मांगे, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछने पर उसने कबूल किया कि यह बाइक 18 फरवरी 2025 को भंडारीडीह से चोरी की गई थी। इतना ही नहीं, उसने ये भी माना कि गिरिडीह के पचम्बा, नगर, मुफ्फसिल और अन्य थाना क्षेत्रों से कई और मोटरसाइकिलें चोरी की गई हैं।
घर की पार्किंग से मिलीं 5 बाइक!
अभिषेक ने बताया कि उसने चोरी की बाइक अपने शास्त्रीनगर स्थित घर में छिपा रखी हैं। पुलिस ने उसके बताए ठिकाने पर छापेमारी की, जहां 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
और भी चौंकाने वाला खुलासा!
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि कुछ चोरी की बाइक चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा निवासी लाला पासवान उर्फ लखन पासवान के पास हैं, जबकि कुछ बाइकों को चंद्रमंडी के ग्राम बाम्दा के जंगल में छिपाया गया है।
जंगल और साथी के घर से मिलीं और मोटरसाइकिलें
पुलिस ने तुरंत दोनों जगह छापेमारी की और 9 और बाइक बरामद कर लीं—
✅ लाला पासवान के घर से 5 बाइक
✅ सुनसान जंगल से 4 बाइक
कुल 15 चोरी की बाइक बरामद, जांच जारी!
अब तक कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी हैं, और बाकी चोरी की गाड़ियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ पचम्बा थाना में कांड संख्या 26/25, दिनांक 27.02.2025 को धारा 303(2)/317(5)/210(a)/336(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।