
0:00
GIRIDIH : जमुआ के पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की पुत्र वधु गीता हाजरा सोमवार देर शाम भाजपा में शामिल हो गयी । गीता हाजरा लगातार दो बार देवरी से जिला परिषद् सदस्य रह चुकी है । गीता हाजरा के भाजपा में शामिल होने को झामुमो उम्मीदवार केदार हाजरा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गीता हाजरा को बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में शामिल कराया । मौके पर कोडरमा की सांसद व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थीं।