
गिरिडीह
पचंबा पुलिस पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया है। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा है कि युवक को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।
यह मामला करहरबारी निवासी प्रेम कुमार पासवान का है, जिसे चोरी के आरोप में गुरुवार शाम पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके बाद अचानक प्रेम को सदर अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत बिगड़ने पर रांची रेफर कर दिया गया।
प्रेम की बहन संध्या देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी यह हालत हुई। संध्या ने बताया कि गुरुवार शाम कुछ पुलिसकर्मी उनके घर आए और उनके भाई को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए ले गए। जब वह थाने पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि पुलिस उनके भाई की बुरी तरह पिटाई कर रही थी। विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बाद में जब प्रेम की तबीयत बिगड़ी, तो पुलिस ने उसे सदर अस्पताल ले जाया, जहां से उसकी हालत और खराब होने पर रांची भेज दिया गया।