परवेज आलम
गिरिडीह। खबर के मुताबिक धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के कार्यकर्ताओं के द्वारा धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा पंचायत अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मार्ग के उत्तर भाग में वैष्णवी दुर्गा मंदिर में लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर ग्रामीणों से शपथ कराने का मामला सामने आया है,।मामले की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के निर्देश पर आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा धर्म को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करना आचार संहिता का उल्लघंन माना जाता है।