
Ranchi
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज, 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करेंगे। यह आयोजन रांची के नामकुम में होगा, जिसमें राज्य के 24 जिलों से लगभग 5 लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पहले 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम सोमवार, 6 जनवरी को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री महिलाओं के खातों में 2500 रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। वहीं, जिन महिलाओं को दिसंबर में भुगतान नहीं मिला था, उनके खातों में एक साथ 5000 रुपए भेजे जाएंगे।