
द न्यूज़ पोस्ट4यू डेस्क.
गिरिडीह : ईस्टर्न रेलवे के जेडआरयूसीसी (ZRUCC) सदस्य मुकेश जालान ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सियालदह–आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या 12383/84) का विस्तार न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक किए जाने की मांग की है।
मुकेश जालान ने अपने पत्र में बताया कि यदि यह ट्रेन गिरिडीह, जमुआ और धनवार होकर कोडरमा तक चलाई जाती है, तो इन क्षेत्रों के यात्रियों को पहली बार कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। अब तक गिरिडीह रेलवे स्टेशन से किसी भी ट्रेन की सीधी कनेक्टिविटी कोलकाता से नहीं रही है, जबकि गिरिडीह जिला उद्योग और स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है।
उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर और वातानुकूलित कोच जोड़े जाएँ ताकि यात्रियों की संख्या और सुविधा दोनों बढ़ सकें। जालान का कहना है कि वर्तमान में इस ट्रेन का रखरखाव आसनसोल में होता है, जबकि व्यवहारिक रूप से इसका मेंटेनेंस सियालदह में भी कराया जा सकता है, क्योंकि ट्रेन वहाँ लगभग 6 घंटे तक खड़ी रहती है। यदि यह बदलाव किया जाए तो ट्रेन को आसनसोल के बाद मधुपुर, न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक ले जाना और वापसी में चलाना पूरी तरह संभव है।
उन्होंने कहा कि यह विस्तार न केवल हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। साथ ही रेलवे को भी अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।
स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उनका मानना है कि यदि यह ट्रेन न्यू गिरिडीह और कोडरमा तक विस्तारित होती है, तो गिरिडीह और आस-पास के जिलों के लोगों को एक बड़ा लाभ मिलेगा और कोलकाता तक की यात्रा कहीं अधिक सहज और तेज़ हो जाएगी।